Chief minister ladli behna yojana 2024 – सम्पूर्ण जानकारी

मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओ के स्वास्थ्य , पोषण में सुधार व परिवार में महिलाओ कीस्थिति मजबुत करने के लिए 28 जनवरी 2023 को “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” ( chief minister ladli behna yojana ) की शुरुआत की ।

जिसके तहत इस सूचि में आने वाली महिलाओ को प्रतिमाह 1250 / रु दिए जाते है इसके पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को आर्थिक दर्ष्टि से स्वावलम्बी बनाकर उनका सर्वांगीण विकास करना है क्युकी कोई परिवार कितना मजबुत है इसका पता उस घर की महिलाओ की स्थिति को देखकर लगाया जा सकता है 

यहां पर आपको आवेदन करने से लेकर आपके खाते में पैसे आने तक की सम्पूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बताया गया है  

सीधे चेक करे 

आवेदन करे पेमेंट स्टेटस देखे 
आवेदन की िस्थति देखेअंतिम सूचि देखे  
Direct link to check your status

Table of Contents

Ladli behna yojana 2024 आवेदन प्रक्रिया 

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की लाड़ली बहना योजना ( ladli behna yojana ) की शुरुआत पूर्व मुखयमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी । अब हम आपको इसमें कैसे आवेदन करे के बारे में अलग – अलग चरण बनाकर विस्तार से बताएंगे – 

  • सबसे पहले लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र महिला को अपने ग्राम पंचायत / केम्प स्थल या वार्ड कार्यालय से आवेदन फॉर्म लेना होगा ।
  • अब इसमें मांगी गयी सभी जानकारियों को भरे ।
  • इसके साथ ही मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को स्वप्रमाणित करके साथ लगा दे ।
  • इसके बाद इसे अपने ग्राम पंचायत कार्यालय / केम्प स्थल या फिर वार्ड कार्यालय में जमा करवा दे ।
  • जहा पर आप इसे जमा करवा रहे है वहा पर इसकी Ladli behna yojana portal में प्रविष्टि की जाएगी व आपकी फोटो भी ली जाएगी ।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन क्रमांक प्राप्त होंगे जिनको पावती में दर्ज करे आपको एक रशीद दी जाएगी ।
  • यदि आवेदक सभी मानदंडो को पूरा करता है तो आवेदक का नाम लाड़ली बहना योजना की अनंतिम सूचि में जोड़ दिया जायेगा ।

Ladli Behna Yojana 2024

आवश्यक दस्तावेज

लाड़ली  बहना योजना में आवेदन करने के लिए आवेदिका के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  1. समग्र सदस्य / परिवार आईडी 
  2. आधार कार्ड ( फोटो के साथ )
  3. समग्र पोर्टल पर रजिस्टर मोबाइल नंबर 

Ladli Behna yojana 2024 में आवेदन व भुगतान की स्थिति कैसे देखे ? 

  • भुगतान एवं आवेदन की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके बाद होम पेज पर मौजुद आवेदन एवं भुगतान की िस्थति पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपके एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना आवेदन क्रमांक व कैप्चा भरकर ओटीपी भेजे पर क्लिक करे ।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसको दर्ज कर खोजे पर क्लिक करे ।
  • आपके भुगतान एवं आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाएगी । 
chief minister ladli behna yojana

लाड़ली बहना योजना की अंतिम व अनंतिम सूचि देखे 

इसके लिए आपको निचे दी गए चरणों का पालन करना चाहिए 

अंतिम सूचि कैसे देखे ?

  • सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट –https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाये 
  • अंतिम स्थिति पर क्लिक करे 
  • अपना मोबाइल नंबर व कैप्चा दर्ज कर ओटीपी प्राप्त करे पर क्लिक करे । 
  • प्राप्त ओटीपी को दर्ज करे इसके बाद आपके सामने अंतिम सूचि से सम्बंधित जानकारी आपके सामने होगी ।
ladli bahana yojan antim isthti

Ladli Behna Yojana की अनंतिम सूचि कैसे देखे ?

  • सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट – cmladlibahna.mp.gov.in पर जाये 
  • अनंतिमस्थिति पर क्लिक करे 
  • अपना मोबाइल नंबर व कैप्चा दर्ज कर ओटीपी प्राप्त करे पर क्लिक करे । 
  • प्राप्त ओटीपी को दर्ज करे इसके बाद आपके सामने अनंतिम सूचि से सम्बंधित जानकारी आपके सामने होगी ।

आधार लिंक और डीबीटी की स्थिति चैक करे –

डीबीटी चालू होने के लिए आवेदक महिला का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए । यदि आधार से लिंक नहीं तो वह आधार कार्ड व पासबुक को बैंक ले जाकर जुड़वा सकती है । उसके बाद ये देखने के लिए की आधार बैंक आकउंट से लिंक हुआ है या नहीं निम्नलिखित तरीके से देख सकते है – 

  • सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
  • आधार लिंक और डीबीटी की स्थिति जाने पर क्लिक करे । 
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक / सदस्य समग्र क्रमांक व कैप्चा दर्ज कर ओटीपी भेजे पर क्लिक करे 
  • प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर खोजे पर क्लिक करे । 
aadhar link & DBT

इसके बाद आपके सामने आधार लिंक व डीबीटी की स्थिति आ जाएगी ।

anntim isthti

Ladli behna yojana 2024 में लाभ का परित्याग 

  • सबसे पहले Ladli behna yojana की आधिकारिक वेबसाइट – cmladlibahna.mp.gov.in पर जाये –
  • होम पेज पर मौजुद लाभ परित्याग पर क्लिक करे ।
  • नए पेज पर अपने लाड़ली बहना योजना के आवेदन क्रमांक या सदस्य समग्र संख्या दर्ज कर कैप्चा भरे ।
  • ओटीपी भेजे पर क्लिक कर , प्राप्त ओटीपी दर्ज करे । 
  • निचे दिए गए “मैं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 में पात्र हितग्राही हूँ। मैं स्वेछा से इस योजना में प्राप्त होने वाली मासिक आर्थिक सहायता राशि का परित्याग करना चाहती हूँ ” पर टिक करे । 

Ladli behna yojana certificate download कैसे करे ? 

  • इसके लिए आपको पहले लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – 
  • वह पर आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद लाड़ली बहना आवेदक क्रमांक / समग्र सदस्य क्रमांक दर्ज कर कैप्चा भरकर ओटीपी भेजे पर क्लिक करे –.
  • प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर खोजे पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद यदि आपका आवेदन सफल हो गया है तो आप उसको डाउनलोड कर सकते है या प्रिंट भी निकल सकते है 

cm ladli behna yojana के उद्देश्य – 

  • महिलाओ को स्वावलम्बी बनाने के साथ साथ उनके बच्चो के स्वास्थ्य व पोषण में सुधार करना ।
  • महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबुत बनाना ।
  • पारिवारिक निर्णयों में महिलाओ की मजबूती के भागीदारी बढ़ाना ।

आवेदन से पूर्व की तैयारियां –

  • आधार समग्र e – KYC 
  • महिला का स्वयं का व्यक्तिगत बैंक खाता ।
  • बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रीय होना चाहिए । 

पात्रता – 

यदि कोई महिला लाड़ली बहना योजना में आवेदन करना चाहती है तो निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए – 

  1. महिला मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो ।
  2. विवाहित हो , जिसमे विधवा, तलाकशुदा व परित्यक्ता भी शामिल होंगी ।
  3. महिला की आयु 60 वर्ष से काम व आवेदन करने वाले वर्ष में 01 जनवरी को 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो । 

कोन लाड़ली बहना नहीं बन सकती ? 

  1. वह महिला जिसकी स्वयं या उसके परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख या इससे अधिक है ।
  2. वह महिला जो स्वयं या उसके परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता हो ।
  3. वह महिला जो स्वयं या उसके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार में स्थायी , नियमित या सविंदा कर्मी हो या चाहे पेंशन वाला हो ।

लाड़ली बहना योजना के लाभ – 

जिस महिला का नाम ladli behna yojana list में आ जाता है उसको निम्नलिखित लाभ मिलते है – 

  • प्रत्येक पात्र महिला के प्रतिमाह 1250/ रु उसके स्वयं के बैंक खाते में आयेंगे।
  •  jo महिला 60 वर्ष से कम  उम्र की है व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुडी हुयी है व खाते में यदि 1250 से कम रु आ रहे है तो उन्हें बढाकर 1250/ रु प्रतिमाह तक किया जायेगा ।

महत्पूर्ण बिंदु – 

  • लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जनवरी 2023 में की गयी थी । 
  • कोई भी अविवाहित महिला लाड़ली बहना नहीं सकती ।
  • एक ही परिवार में एक से अधिक महिला भी लाड़ली बहना बन सकती है ।
  • प्रत्येक लाड़ली बहना के खाते में हर महीने की 10 तारीख को 1250 रु आयंगे ।
  • आवेदक महिला के पास समग्र आईडी होनी चाहिए वो भी आधार से जुडी हुई ।
  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ सितम्बर 2023 से हुआ है 

कुछ महत्पूर्ण प्रश्न –

क्या आवेदिका को किन्ही परमाण पत्रों की आवश्यकता होगी ? 

आवेदिका को किसी प्रकार के परमाण पात्र की आवश्यकता नहीं होगी यदि वह ऊपर दी गयी पात्रता शर्तो को पूरा करती है 

डीबीटी इंबेल्ड बैंक खाते से क्या आशय है ? 

डीबीटी इंबेल्ड खाते से आशय है की आवेदिका के आधार का बैंक अकाउंट से लिंक होना था आधार नंबर नंबर के माध्यम से पैसो का बैंक खाते में आना ।

क्या आवेदिका के समग्र आईडी का E – kyc होना अनिवार्य है ? 

जी हां , समग्र आईडी की E – kyc होना जरूरी है