Digital Gujarat Scholarship 2024 -25 – Login Registration Eligibility

Digital Gujarat Scholarship के अंतर्गत गुजरात राज्य के पढ़ने वाले बच्चो को 34 प्रकार की स्कॉलरशिप दी जाती है यह scholarship बच्चो को आगे की पढाई हेतु आर्थिक साहयता प्रदान करने के उद्देश्य से दी जाती जाती है ।

Digital Gujarat Scholarship के लिए कोई भी student पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकता है Student चाहे स्कूल में पढ़ रहा हो या कॉलेज या फिर चाहे पीएचडी कर रहा हो आवेदन कर सकता है यदि आप भी गुजरात राज्य के स्टूडेंट है और Scholarship के लिए आवेदन करना चाहते है तो हमने यहां पर आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को step- step बताया है 

Digital Gujarat Scholarship Eligibility Criteria

इस पोर्टल पर गुजरात सरकार के द्वारा कुल 34 प्रकार की स्कॉलरशिप दी जाती है अतः अलग – अलग स्कॉलरशिप के लिए अलग – अलग योग्यता की आवश्यकता होती है 

  • सबसे मैन योग्यता यह है की आप गुजरात के नागरिक हो ।
  • 1st क्लास से लेकर पीएचडी तक का छात्र इसके लिए आवेदन कर सकता है ।
  • इसके लिए जरूरी है आपके पिछली क्लास में काम से काम 40% नंबर आये हो ।

Document for Digital Gujarat scholarship

वैसे तो Digital gujarat portal पर कुल 34 प्रकार की स्कॉलरशिप दी जाती है जिनके लिए अलग – अलग प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है फिर भी जिन डॉक्यूमेंट की जरूरत सभी जगह पड़ती है उनकी लिस्ट निचे दी गयी है । 

  • आईडी प्रुफ (ID PROOF )
  • पिछली क्लास की मार्कशीट ( Last year mark’s sheet )
  • अपने बैंक अकाउंट की डिटेल के साथ पासबुक के मैन पेज की फोटो या कैंसिल चेक ( Bank account detail with passbook front page scanned copy/ canceled cheque ) 
  • निवास प्रमाण पत्र (Residential proof)
  • परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र ( annual income certificate of the family)
  • एडमिशन फीस रिसिप्ट जिसके लिए स्कॉलरशिप चाहिए । (Admission fee receipt)
  • जाती प्रमाण पत्र । ( cast certificate )
  • पासपोर्ट  साइज फोटो  ( Passport size photo )
  • फीस की रशीद ( fee recepit )
  • School leaving certificate
  • Disability certificate
  • marriage certificate
  • Hostal certificate etc.

How to apply for digital gujarat scholarship

  • सबसे पहले डिजिटल गुजरात स्कॉलरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये :- https://www.digitalgujarat.gov.in/
  • New Registration पर क्लिक करे । 
Digital gujarat scholarship 2024
  • अपनी login ID व Password , Generate करे । 
  • Choose Your Scheme 
  • Select Your Financial year 

Complete स्कॉलरशिप प्रोसेस पांच स्टेज में पूरा होता है 

  1. Registration Details
  2. Bank Details
  3. Academic Details
  4. Disability Details
  5. Attachment

Registration Details

  • रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में  आपको निचे दिखाए अनुसार पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होती है 
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद Save & Next क्लिक करे । 
digital gujarat scholarship registration detail

Current Address Information

इसमें आपको वह adress भरना होता जहां पर आप रहते है जहां से आपके साथ पत्राचार हो सके । यदि आप किसी हॉस्टल में रहते है तो उसकी डिटेल भी यह भर दे । 

यदि आपका Current Address व permanent Address एक ही है तो yes , Select करे नहीं तो अपने Permanent Address की डिटेल्स भी भर Save and Next कर दे । 

current address detail

Bank Details

  • इसमें आपको अपने बैंक अकाउंट से Related डिटेल्स भरनी होती है जैसे – बैंक का नाम , अकाउंट नंबर , IFSC कोड , आदि । 
  • आज जरूरी है की आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होना चाहिए ।
Bank detail

Academic Detail

Academic Detail में आपको अपना Admission type, Enrollment number , Subject , year, course name आदि डिटेल्स भरनी पड़ती है । 

academic detail

Disability Detail

यदि आप Disable है तो yes सेलेक्ट करके अपनी Disability Type व % भर दे और यदि आप No सेलेक्ट करे , इसके बाद आपको कोई डिटेल नहीं भरनी होगी । 

Attachment –

इसमें आपको अपने document  को Upload करना होता है आप चाहे किसी भी लेवल पर पढ़ रहे हो जैसे – स्कूल , कॉलेज , पीएचडी आदि उसी से संबधित डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते है कुछ की लिस्ट ऊपर दी गयी है 

और लास्ट में अपनी फोटो अपलोड करनी होती है 

Note – जिनके ऊपर स्टार लगा है उनको भरना जरूरी है इनके बिना आपका फॉर्म सबमिट नहीं होगा ।

Review and Submission

ऊपर बताये अनुसार सभी डिटेल भरने के बाद Submit करने से पहले एक बार अपनी डिटेल को review कर ले यदि कोई गलती है तो उसे ठीक कर ले । सभ कुछ चेक करने के बाद यदि सही है तो सबमिट पर क्लिक कर दे । आपका स्कॉलरशिप फॉर्म सबमिट हो गया है 

इसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख ले । 

Digital Gujarat Scholarship Detail

Particular’sDetails
Official Websitehttps://www.digitalgujarat.gov.in/
Name of ScholarshipDigital Gujarat Scholarship
BeneficiariesStudent of Gujarat
Application ProcessOnline
Application PeriodJune to October
Helpline No.18002335500
Scholarship details

How to check Scholarship Status

इसके लिए सबसे पहले आपको डिजिटल गुजरात स्कालरशिप की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा 

उसके बाद Registered User के निचे दिए गए Login ID , password डालकर लॉगिन कर अपना स्कॉलरशिप स्टेटस जान सकते है । 

regisatered user login

FAQ’S

What things should be kept in mind while applying for Digital Gujarat Scholarship ?

अपने फॉर्म को सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रिंट निकलकर अच्छे से चेक कर लेना चाहिए । उसके बाद ही फॉर्म को सबमिट करना चाहिए ।

What is the last date for digital gujarat scholarship 2024 ?

21 january 2024

What is the helpline number for digital gujarat scholarship ?

18002335500