समग्र पोर्टल मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा संचलित होता है इस पोर्टल पर राज्य के सभी निवासियों का डाटा जैसे उनके नाम , पिता का नाम , बिज़नेस , शैक्षणिक योग्यता आदि आदिब्ध है समग्र आईडी , आधार कार्ड की तरह ही एक यूनिक आईडी है जो मध्यप्रदेश के सभी निवासियों के लिए आवशयक है जिससे आप सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ का लाभ उठा सके ।
ऐसे में आप अगर मध्य्प्रदेश के निवासी है और अभी तक समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो अपना रजिस्ट्रेशन तुरंत करवाये । हमने यहां पर रजिस्ट्रेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को सरल एवं आसान भाषा में स्टेप बाई स्टेप बताया है ।